राणाजी की नसियां में भव्य मंगल प्रवेश –
जयपुर से महावीर जी होते हुए ज्ञान तीर्थ मुरैना के लिए आज (गुरुवार को) होगा मंगल विहार
जयपुर । भारत गौरव, स्वस्ति धाम प्रणेत्री गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ससंघ का बुधवार,09 नवम्बर को खानिया स्थित राणाजी की नसियां में जयकारों के बीच भव्य मंगल प्रवेश हुआ। इससे पूर्व माताजी ससंघ का भट्टारक जी की नसियां से राणाजी की नसियां के लिए मंगल विहार हुआ।
चातुर्मास कमेटी के उपाध्यक्ष विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि माताजी ससंघ का बुधवार को दोपहर 3.30बजे भट्टारक जी की नसियां से मंगल विहार होकर सायंकाल 5.30बजे खानियां स्थित राणाजी की नसियां पहुंची। जहा राणा परिवार एवं राणाजी जी की नसियां कमेटी द्वारा माताजी ससंघ की भव्य अगवानी की गई।इस मौके पर पदमपुरा क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर जैन,सेठी कालोनी जैन मंदिर के अध्यक्ष दीन दयाल पाटनी, चातुर्मास कमेटी के कमल बाबू जैन, प्रदीप जैन, विनोद जैन कोटखावदा, रमेश ठोलिया, चेतन जैन निमोडिया,जे एम जैन, सुबोध चांदवाड,कमल वैद,दीपक बिलाला,अजय बड़जात्या सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन उपस्थित थे।दौसा जैन समाज ने माताजी ससंघ को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व माताजी ससंघ ने जैन हास्पिटल जवाहर नगर के पास समाज श्रेष्ठी विनोद जैन तिजारिया के निवास पर पहुंचकर जयकारों के बीच मंगल कलश स्थापना की।इस मौके पर कमल बाबू जैन, प्रदीप जैन,विनोद जैन कोटखावदा, रमेश ठोलिया,राजीव जैन गाजियाबाद, शान्ति कुमार सोगानी,ममता सोगानी जापान वाले, विनय सोगानी, महेन्द्र सेठी,जे के जैन,जे एम जैन, सुधीर गंगवाल, विनोद छाबड़ा ‘मोनू’, चेतन जैन निमोडिया,कमल वैद आदि बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठीजन शामिल हुए। मुख्य समन्वयक रमेश ठोलिया एवं समन्वयक चेतन जैन निमोडिया ने बताया कि माताजी ससंघ का जयपुर से महावीर जी होते हुए ज्ञान तीर्थ मुरैना के लिए राणाजी की नसियां खानियां से गुरुवार,10 नवम्बर को सुबह 6.30 बजे मंगल विहार होगा। विहार समिति के सूर्य प्रकाश छाबड़ा ने बताया कि गुरुवार को प्रातः की आहार चर्या कानोता स्थित बज फार्म हाउस पर होगी। रात्रि विश्राम खोखा वाला में रावका फार्म हाउस पर होगा। उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः माताजी ससंघ का मोहनपुरा के दिगम्बर जैन मंदिर में भव्य मंगल प्रवेश होगा। आहार चर्या पी डब्ल्यू डी चौकी मोहनपुरा पर होगी। रात्रि विश्राम झर में होगा। माताजी ससंघ का दौसा में रविवार,13 नवम्बर को तथा श्री महावीरजी में रविवार,20 नवम्बर को मंगल प्रवेश प्रस्तावित है।