उदयपुर । सनातन धर्म के संरक्षण और संवर्धन के प्रति समर्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था इस्कॉन की ओर से नाथद्वारा रोड स्थित चीरवा टनल के पास 3.5 एकड़ भूमि पर करीब 35 करोड़ की लागत से बनने वाले श्री राधा गिरधारी मन्दिर निर्माण का शिलान्यास 7 दिसम्बर को होगा। आचार्य मदन गाविन्ददास ने सोमवार को उदयपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि मोहनपुरा गांव में प्रतिष्ठित सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक केंद्र (इस्कॉन कोवे) शहरवासियों सहित समूचे देश एवं विदेश के मानव समुदाय को आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक प्रेरणा के लिए आकर्षित करेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से एकलिंगजी एवं नाथद्वारा के निकट होने से यह प्रकल्प अत्यन्त महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने बताया कि इस मन्दिर में आश्रम, वैदिक शिक्षण संस्थान, सम्पूर्ण सुविधा युक्त सभागार, उद्यान, गोवर्धन परिक्रमा यमुना रानी एवं युवा छात्रावास की भी योजना के अलावा गोविंदा शाकाहारी रेस्टोरेंट और भविष्य में गुरुकुल एवं गौशाला के निर्माण की योजना भी शामिल है। इस परियोजना का कार्यभार संस्था ने विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी एवं ज़िम्मेदार भक्तों के सुपुर्द किया है। गौरतलब है कि इस्कॉन मंदिर परियोजना निदेशक(प्रोजेक्ट डायरेक्टर) मदनगोविंद दास, के साथ में व्यवसायी एवं एडवाइजरी कमेटी अध्यक्ष रवि बर्मन, वोलकेम के पूर्व सीईओ एवं उपाध्यक्ष सुतीन्द्र कुमार महाजन, व्यवसायी एंव रोटरी क्लब उदयपुर एवम यूसीसीआई सदस्य राकेश माहेश्वरी,व्यवसायी एवं रोटरी क्लब एलीट के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता के अलावा कई अनेक सम्मानित एवं अनुभवी कार्यकारी सदस्य भी स्वैच्छिक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। बता दें, इस मंदिर के डिजाइन, परिकल्पना और निर्माण कार्य को साकार रूप देने के लिए ख्यात आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा ने खूबसूरत वृंदावन थीम पर इस मंदिर का डिजाइन तैयार किया है यह प्रोजेक्ट 4 से 5 वर्ष में तैयार करने का लक्ष्य है।