राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका श्रीमती पुष्पा – प्रदीप कुमार सिंह कासलीवाल भी उपस्थित रहेंगी
आचार्य श्री सुनील सागर जी के सानिध्य व आशीर्वचन का भी लाभ प्राप्त होगा
जयपुर । दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर के तत्वाधान में आचार्य सुनील सागर जी वर्षा योग समिति 2022 के सहयोग से दिगंबर जैन सोशल ग्रुप संगिनी फॉरएवर ग्रुप द्वारा आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज के सानिध्य में कल दिनांक 9 नवंबर को भट्ठारक जी की नशीया में “संस्कारों का शंखनाद” कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे से आयोजित किया जाएगा | रीजन अध्यक्ष राजेश बड़जात्या ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इंदौर से फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका श्रीमती पुष्पा कासलीवाल , राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश- प्रेमलता कासलीवाल, राष्ट्रीय महासचिव दिनेश – मनोरमा दोसी, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष राकेश – कल्पना विनायका जयपुर पधार रहे हैं । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में नवीन जैन आईएएस शासन सचिव – पंचायती राज विभाग, राजस्थान सरकार संस्कारों का जीवन में मह्त्व पर सारगर्भित उद्बबोधन देंगे । कार्यक्रम में श्रीमती सुशीला – अशोक पाटनी आर के मार्बल का भी सानिध्य प्राप्त होगा । समारोह के मुख्य अतिथि प्रमोद- नीना पहाड़िया ARL ग्रुप , दीप प्रज्वलन कर्ता शांति कुमार – ममता सोगानी जापान वाले, चित्र अनावरण कर्ता त्रिशला गोधा संस्थापक समाचार जगत , की ओजस्वी उपस्थिति रहेगी | महेन्द्र कुमार पाटनी राष्ट्रीय वरिष्ठ परामर्शक , अनिल कुमार – शशि जैन राष्ट्रीय परामर्शक , सुरेन्द्र कुमार – मृदुला पाण्डया राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष , नवीन सेन – शशी सेन जैन राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष , यश कमल – संगीता अजमेरा रीज़न निवर्तमान अध्यक्ष , अतुल – निलिमा बिलाला रीज़न पूर्व अध्यक्ष की गौरवपूर्ण उपस्थिति रहेगी । रीजन महासचिव निर्मल संघी ने बताया कि कार्यक्रम मुख्य समन्वयक भारत भूषण अजमेरा , कार्यक्रम समन्वयक मनीष बैद , संगिनी फार एवर ग्रुप की अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला विनायका , सचिव श्रीमती सुनीता गंगवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर ली है | रीजन कोषाध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि कार्यक्रम में जयपुर जैन समाज के अनेक गणमान्य महानुभावों की गौरवमई उपस्थिति रहेगी | जयपुर स्थित सभी दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष, सचिव तथा अनेक महिला व युवा मण्डलो के अध्यक्ष, मंत्री तथा जनकपुरी इमली वाला फाटक जैन मंदिर के अध्यक्ष पदम बिलाला, मंत्री देवेन्द्र कासलिवाल , सम्यक ग्रुप के संस्थापक महावीर बिनायका , अध्यक्ष महावीर बोहरा, सचिव इन्दर कुमार जैन का सहयोग प्राप्त होगा |
श्रीमती सुशीला पाटनी ने “संस्कारो का शंखनाद” के पोस्टर का विमोचन किया
जयपुर। श्राविका शिरोमणि श्रीमती सुशीला पाटनी आर के मार्बल के कर कमलो से गोखले मार्ग स्थित श्री दिगंबर जैन पारसनाथ चैत्यालय में पोस्टर का विमोचन करवाते हुए एवं उनके साथ सभी श्राविकाओ को सादर आमंत्रित करते हुए ।