अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन विद्वत् परिषद् के संयोजकत्व में होगा आयोजन
ललितपुर। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन विद्वत् परिषद् के महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन भारती बुरहानपुर एवं कार्यकारणी सदस्य डॉ सुनील संचय ललितपुर ने बताया कि परम पूज्य निर्यापक मुनिपुंगव श्री सुधा सागर जी महाराज, मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज,ऐलक श्री धैर्य सागर जी महाराज, छुल्लक श्री गंभीर सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति तत्त्वावधान में श्री दिगंबर जैन अभिनंदनोदय तीर्थ ,ललितपुर में अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन विद्वत् परिषद् के संयोजकत्व में जैन स्तोत्र साहित्यानुशीलन राष्ट्रीय विद्वत् संगोष्ठी का आयोजन 11 से 13 नवम्बर तक किया जाएगा तथा 13 व 14 नवम्बर को अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन विद्वत् परिषद् के अधिवेशन व चुनाव परिषद के अध्यक्ष प्राचार्य अरुण कुमार जैन सांगानेर की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। उक्त आयोजन में शताधिक विद्वानों के आगमन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि पूज्य मुनिश्री के सान्निध्य में 1993 में ललितपुर से संगोष्ठी का आयोजन शुरू हुआ था, तब से यह क्रम प्रतिवर्ष निरंतर जारी है कोविड के वर्ष छोड़कर)। एकबार फिर ललितपुर में जैन स्तोत्र साहित्यानुशीलन राष्ट्रीय विद्वत् संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के प्रमुख जैन मनीषी अपने शोध-आलेख प्रस्तुत करेंगे। पूज्य मुनिश्री के समीक्षात्मक विशेष प्रवचनों का लाभ प्राप्त होगा
संगोष्ठी में डॉ .रमेशचन्द जैन ,नई दिल्ली ,डॉ .शीतल चंद जैन प्राचार्य जयपुर, डॉ. जयकुमार जैन मुजफ्फरनगर ,प्राचार्य अरुण कुमार जैन सांगानेर,डॉ .विजय कुमार जैन लखनऊ ,डॉ .सुरेन्द्र कुमार जैन बुरहानपुर,प्राचार्य महेन्द्र कुमार जैन मुरैना, डॉ .ज्योति जैन खतौली ,डॉक्टर पंकज जैन इंदौर, डॉ. फूलचंद प्रेमी वाराणसी, प्रोफेसर कमलेश कुमार जैन वाराणसी , डॉ. अशोक कुमार जैन वाराणसी ,डॉ .कमलेश कुमार जैन जयपुर , डॉ श्रेयांस जैन, डॉ उज्ज्वला गोसावी,औरंगाबाद, डॉ नरेन्द्र टीकमगढ़, ब्र. जयकुमार निशांत, डॉ सुदर्शन लाल भोपाल, डॉ .शैलेश कुमार जैन बांसवाड़ा , पंडित विनोद रजवांस, डॉ. सुमत जैन उदयपुर ,पंडित आलोक जैन,. डॉ सुनील जैन संचय, पंडित संजीव जैन,डॉ अमित जैन, डॉ नीलम सराफ, डॉ आशीष जैन सागर, डॉ आशीष जैन दमोह,मंजू लता छावड़ा जयपुर, डॉ विजय जैन लखनऊ, पंडित अशोक शास्त्री इंदौर, डा निर्मला सांघी, जयपुर, डॉ पुलक जैन गोयल, डॉ जिनेन्द्र कुमार जैन, उदयपुर, डॉ प्रदीप जैन, दमोह ,डॉ धर्मेन्द्र जैन, जयपुर . डॉ आलोक कुमार जैन, भोपाल , डॉ अनेकांत जैन दिल्ली, डॉ आनंद जैन वाराणसी, ब्र. डॉ अनिल जयपुर, डॉ राकेश जैन जयपुर, डॉ संतोष जैन, सीकर, अभिषेक शास्त्री, किरणप्रकाश शास्त्री, प्रशांत शास्त्री, सौरभ शास्त्री, डॉ ज्योतिबाबू जैन उदयपुर आदि प्रमुख विद्वान अपने शोधालेख प्रस्तुत करेंगे।