आचार्य सुनील सागरजी मुनिराज के सानिध्य में होगा भव्य कार्यक्रम
जयपुर । राष्ट्रसन्त आचार्य श्री108 सुनीलसागरजी मुनिराज के सानिध्य मेें दिनांक 9 नवम्बर कोे संस्कारोें का शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दिगम्बर जैैन सोशल ग्रुप संगिनी फोेरएवर के तत्वावधान में आयोेजित होेने वालेे इस कार्यक्रम मे हर उम्र वर्ग केे मध्य संस्कारों का समावेश , समाज के ताने-बानेेे कोे मजबूत आधार देने, आधुनिकता, भौैतिकतावाद, पाश्चात्यीकरण , उपभोक्तावाद की चकाचौंध के मध्य हमारे भारतीय सांस्कृतिक औैर सामाजिक संस्कारोें के अनुरूप बनानेे हमारी आदतों, हमारेे विचारोे, हमारे चरित्र को जैैन दर्शन के सिद्धान्तों में ढालने में हम कितना निकट जा सकतेे है यह इस कार्यक्रम का उद्देश्य है । संगिनी फोेरएवर की अध्यक्ष शकुंतला बिन्दायका व मंत्री सुनीता गंगवाल नेेे बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नवीन जैन होेेंगेें। इनके अलावा अन्य वक्ताओ मेें पूर्व प्राचार्य महारानी काॅलेज, डा. कुसुम जैन, एडवोकेट सुरूचि कासलीवाल व डा.शिवांगी जैैन है। विभिन्न प्रस्तुतियोें के पश्चात राष्ट्रसन्त आचार्य श्री108 सुनीलसागरजी मुनिराज द्वारा समाज को दिशा प्रदान करने वाले मंगल प्रवचन होेंगे। कोषाध्यक्ष उर्मिला जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जयपुर मेन, गुलाबी, नवकार, डाॅयमण्ड, आदिनाथ, जैन भारती, मैत्री, पार्श्वनाथ , वात्सल्य, तीर्थंकर, ब्लूस्टाॅर, पिंक पर्ल, वीर, वर्धमान, स्वास्तिक, विराट, सम्यक् सहित विभिन्न महिला मण्डलो के 750 से भी अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।