Sunday, November 24, 2024

आचार्य श्री विद्यासागर जी के दिक्षा दिवस पर भव्य अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता “विद्या नृत्यांजली का आयोजन होगा

जयपुर । सन्त शिरोमणि आचार्य भगवन श्री 108 विद्यासागर जी महामुनिराज के आचार्य पदारोहण दिवस 22 नवम्बर 2022 के पावन उपलक्ष्य में गुरुदेव निर्यापक मुनिपुंगव श्री 108 सुधासागर जी महाराज, मुनि श्री 108 पूज्य सागर जी महाराज, ऐलक श्री 105 धैर्य सागर जी महाराज, क्षुल्लक श्री 105 गम्भीर सागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद से ” श्री दिगम्बर जैन खंडेलवाल समाज, सूरत” द्वारा आचार्य भगवन के स्वर्णिम आचार्य पदारोहण दिवस को सम्पूर्ण विश्व मे हर्षोल्लास के साथ मनाने व समाज की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता “विद्या नृत्यांजली का आयोजन किया जा रहा है। समन्वयक श्रीमति शीला डोडिया,जयपुर ने बताया कि युवा कलाकारों से प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु प्रविष्ठियाँ आमंत्रित की जा रहीं है।
प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु आवश्यक जानकारी निम्न प्रकार है:-
👉 प्रतियोगिता में पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर है जो कि ऑनलाइन की जाएगी,निर्धारित तिथि के बाद पंजीकरण स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
👉प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51,000रुपये, द्वितीय पुरस्कार 31,000 रुपये,तृतीय पुरस्कार 21,000 रुपये तथा 47 सांत्वना पुरस्कार 21,00 रुपये व सभी विजेताओ को आकर्षक स्मृति चिन्ह एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे।

👉प्रतियोगिता का आयोजन तीन राउण्ड में किया जाएगा ।

👉प्रतियोगिता में 15 वर्ष से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवक, युवती, महिला,पुरुष भाग ले सकते है एवं प्रतियोगिता में सोलो(एकल नृत्य) प्रस्तुति ही मान्य होगी।

👉सभी प्रतिभागियों को अपना आधार कार्ड संलग्न करना आवश्यक होगा।
👉 प्रतियोगिता का प्रथम क्वाटर राउण्ड 15 नवम्बर,द्वितीय सेमिफाइनल राउण्ड 22 नवम्बर को ऑनलाइन किया जाएगा तथा तृतीय फाइनल राउण्ड 11 दिसम्बर को सूरत, गुजरात में ऑफलाइन किया जाएगा जिसमे टॉप 10 प्रतिभागियों को कार्यक्रम से एक दिन पूर्व अपने एक अभिभावक के साथ (माता,पिता,पति)बुलाया जाएगा तथा कार्यक्रम का जिनवाणी चैनल पर लाइव प्रसारण किया जाएगा ।
👉 जिन टॉप 10 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा उन्हें प्रस्तुति हेतु सूरत, गुजरात बुलाने पर आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था व उनके आने-जाने का रेल्वे टिकिट आयोजकों द्वारा दिया जाएगा।
👉 सभी प्रतिभागियों को अपनी प्रस्तुति करने हेतु गाने आयोजकों द्वारा ही दिए जाएंगे जिस पर प्रतिभागियों को 2 मिनट की प्रस्तुति तैयार कर vidhyanrityanjali.50@gamil.com पर e-mail करनीअनिवार्य होगी whatsapp video स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा एक प्रस्तुति का एक video ही मान्य किया जाएगा।
👉प्रस्तुति के आधार पर निर्णायक मण्डल द्वारा अगले राउण्ड के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।
👉अपनी प्रस्तुति रिकॉर्ड करते समय आपको मंच सज्जा करना आवश्यक होगा,आपकी रिकॉर्डिंग HD क़्वालिटी में ही होनी चाहिए,आपकी प्रस्तुति one take में ही होनी चाहिए एवं आपकी वेशभूषा आपकी प्रस्तुति(नृत्य) के अनुसार ही होनी चाहिए वेस्टर्न ड्रेस एवं प्रस्तुति में ऑरिजनल फूलों का इस्तेमाल मान्य नहीं किया जाएगा व Edited वीडियो मान्य नहीं किये जायेंगे।
👉 प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल द्वारा निम्न विषयों को देखकर प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।
परफॉर्मेंस
एक्सप्रेशन
बॉडी लैंग्वेज
ऐनर्जी लेबल
कॉस्ट्यूम
सेट डिज़ाइन
मेकअप
👉प्रतियोगिता पंजीकरण शुल्क मात्र 200/- रुपये रखा गया है। जिसे आप 7615060671 पर googal pay,phonepe,Ptm कर सकते है, शुल्क जमा कराने के पश्चात 7615060671 पर स्क्रीन शार्ट भेजना अनिवार्य है।
*👇इस लिंक के माध्यम से आप अपना पंजीकरण कर सकतhttps://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeUwUVpHx7JRQjrRqfNdbl7LZ-WqMfUmuPsTHPY762BjjlzgQ/viewform?usp=sf_link

आयोजक:-
श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल समाज सूरत
राजीव भूच(अध्यक्ष), संजय गदिया(महामंत्री), पवन गोधा(कोषाध्यक्ष), समन्वयक श्रीमति शीला डोडिया,जयपुर, कार्यक्रम निर्देशक :अजय जैन मोहनबाड़ी , जयपुर , गीत संगीत निर्देशक:-अवशेष जैन,जबलपुर, संयोजक:-चारु सत भैया, ललितपुर ।
अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें:-

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article