राष्ट्रीय बेडमिंटन खिलाड़ी अंशुल जैन ने गरीब बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
जयपुर । हंगर फ्री जयपुर फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय बेडमिन्टन खिलाड़ी एवं गोल्डमेडलिस अंशुल जैन पाटनी ने अपने टीम के पदाधिकारियों के साथ कच्ची बस्ती में जाकर जरुरतमंद लोगों को एवं असहाय बच्चों को भोजन करवाया तथा 101 जरुरतमंद लोगों को भोजन करवाकर कपड़ें बांटे। अखिल भारतीय जैन धर्म प्रचारक एवं प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि जयपुर में राष्ट्रीय बेडमिन्टन खिलाड़ी अंशुल जैन पाटनी पुत्र विमल कुमार पाटनी ने अपने जन्मदिन पर असहाय एवं जरुरतमंद लोगों को कपड़े बांटकर 101 मिठाई के डिब्बे बांटकर जन्मदिन मनाया। अंशुल जैन ने असहाय बच्चों को भोजन कराकर कपड़ें बांटकर खुशी जाहिर की। फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी विमल जौंला ने बताया कि हंगर फ्री जयपुर फाउंडेशन की शुरुआत 2021 मे जयपुर रेडिसन ब्लू होटल में लांच किया गया था। हंगर फ्री जयपुर गरीब बच्चों की मदद के लिए काम करता है उनकी जरुरतों को पूरी करने में हंगर फ्री जयपुर फाउंडेशन की टीम मदद करती है।