कोटा। रोटरी क्लब कोटा द्वारा दीपावली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री सकल दिगंबर जैन समाज कोटा के सदस्य, गुरु मां विशुद्धमती राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष, अग्रवाल जिला सम्मेलन कोटा के सलाहकार एवं संरक्षण मंडल के सदस्य,श्री अग्रवाल एलिट ग्रुप सोसाइटी के सदस्य, वैश्य समाज कोटा के सलाहकार मंडल के सदस्य, एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन (रजि.) कोटा के महासचिव ओम जैन सर्राफ एवं माधुरी जैन सर्राफ थे। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती माधुरी जैन सर्राफ एवं समाजसेवी ओम जैन सर्राफ का स्वागत रोटरी क्लब, दिवाली स्नेह मिलन समारोह आयोजन समिति के मुख्य संयोजक एवं कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन ने स्वागत किया। कार्यक्रम मे हाउजी तंबोला में दिए गए सात पुरस्कार लगभग 75 हजार रुपए के सर्टिफाइड रियल डायमंड ज्वेलरी के पुरस्कार वितरित किए गए ।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन भाषण में ओम जैन सर्राफ ने कहा कि किसी भी सोशियल क्लब में सदस्यों की क्वांटिटी बढा़ने की जगह सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों की क्वालिटी बढा़ना चाहिए । अगर क्लब में क्वालिटी होगी तो लोग अपने आप जुड़ने लग जाएंगे,और किसी से आपको क्लब का सदस्य बनने की आग्रह करने की जरूरत नहीं होगी। रोटरी क्लब के सभी सदस्यो एवं मेहमानों ने लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाया, एवं अंत में शानदार एवं जोरदार आतिशबाजी भी की गई ।