भव्यातिभव्य आमंत्रण एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा के मुख्य पात्रों का हुआ सम्मान
जयपुर। दिगम्बर जैन संत अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर महाराज की 557 दिन की अखण्ड मौनतप साधना के महापारणा महोत्सव में भव्यातिभव्य आमंत्रण एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा के मुख्य पात्रों का सम्मान समारोह रविवार को जे एल एन मार्ग पर द ग्रेंड बेंक्वट में आयोजित किया गया।इस मौके पर सम्मेद शिखर जी से पूरे देश के भ्रमण पर निकले मुख्य प्रतिनिधि मण्डल एवं मुख्य पात्रों में शामिल महायज्ञ नायक पुण्यार्जक जयपुर निवासी देवेन्द्र-शैलजा जैन एवं परिवारजनों का जयपुर दिगम्बर जैन समाज की ओर से अभिनन्दन किया गया। आयोजन से जुड़े हुए गुरु भक्त विपुल छाबड़ा एवं पवन जैन ने बताया कि जैन श्रमण संस्कृति के महान साधक साधना महोदधी उभयमासोपवासी अंतर्मना आचार्य 108 श्री प्रसन्न सागर जी महाराज पारसनाथ टोंक पर सम्मेद शिखर जी मधुबन में सिंहनिष्कीड़ित व्रत की 557 दिन की अखण्ड मौन साधना में लीन हैं l जिसका महापारणा 28 जनवरी 2023को होना हैं l जिस हेतु एक भव्यातिभव्य महामहोत्सव का आयोजन दिनांक 27 जनवरी से 3 फरवरी 2023 तक किया जाना हैl आयोजन से जुड़े हुए नीलेश सोनी ने बताया कि इस महामहोत्सव में जयपुर के सभी समाज जन को आमंत्रित और निमंत्रित करने हेतु अंतर्मना गुरुदेव के कल्याणकारी आशीर्वाद के साथ सभी गुरू आज्ञानुवर्ती सभी साधर्मी भाइयों के बीच, रविवार, दिनांक 30.10.22 को जयपुर महानगर में पधारे।
इस मौके पर 30 अक्टूबर रविवार को प्रातः 10.00 बजे से द ग्रांड बेंक्वट, F-5, एस एल मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया ।इस मौके पर भारतवर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मुम्बई के अध्यक्ष शिखर चन्द पहाड़ियां, राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के संस्थापक अध्यक्ष ज्ञान चंद झांझरी, प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन ‘कोटखावदा’, मुख्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोधा, युवा समाजसेवी विनय सोगानी, गायत्री नगर जैन मंदिर के अध्यक्ष कैलाश चन्द छाबड़ा,अभादिजैन परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, जनकपुरी जैन मंदिर के अध्यक्ष पदम बिलाला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य श्रेष्ठी एवं जैन बन्धु उपस्थित थे। इससे पूर्व भट्टारक जी की नसिया में विराजमान आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ को आयोजन समिति एवं मुख्य पात्रों तथा मुख्य प्रतिनिधि मण्डल की ओर से श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। सांयकाल 6:15 से श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर, सेक्टर-10, मालवीय नगर ( मंदिर समिति एवं बोहरा परिवार के द्वारा) मुख्य पात्रों तथा मुख्य प्रतिनिधि मण्डल का आयोजित शानदार अभिनन्दन समारोह में मालवीय नगर समाज की ओर से उत्तम कुमार पाण्डया,हरक चन्द लुहाड़िया, रामपाल जैन के नेतृत्व में अभिनन्दन किया गया।