Saturday, November 23, 2024

लेकसिटी की चार्मी सेन को फिनलैंड में मिला ‘मेंडल ऑफ एक्सीलेंस मडेलियन’

हेयरड्रेसिंग वर्ल्ड स्किल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 20 देशों के प्रतिभागियों के बीच रखा तिरंगे का मान
उदयपुर । हेलसिंकी फिनलैंड में गत 20 से 23 अक्टूबर को संपन्न हेयर ड्रेसिंग अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 21 वर्ष उम्र कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत कर झीलों की नगरी उदयपुर की युवा हेयर स्टाइलिस्ट चार्मी सेन ने दुनिया भर के 20 देशों के प्रतिभागियों के बीच देश का गौरव बढ़ाया है। इस बड़ी उपलब्धि को मीडिया सहित आमजन से शुक्रवार को साझा करते हुए अशोक पालीवाल ने कहा कि हेयर कट, ब्राइडल हेयर स्टाइल, मेन्स प्रर्मिग, दाढ़ी डिजाइन, केटवाक हेयर स्टाइल, मेन्स फैशन कट मॉड्यूल प्रतियोगिता में वर्ल्ड स्किल एक्सपर्ट एंड मेंटॉर सामन्था कोचर, बी.डब्लू.एस.एस.सी चेयरमैन डॉ. ब्लोशम कोचर, सीईओ मोनिका बहेल के नेतृत्व में चार्मी को उल्लेखनीय सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि उदयपुर जैसे छोटे शहर से फिनलैंड (हेलसिंकी) अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय करने की सफलता का समूचा श्रेय चार्मी के शिक्षक आशा हरिहरन, सीमा वी. जयराजानी, उदय टके, मुर्नाल डोंगरे, मिलन भाटिया, अर्थव टके, वाजिद भाई, विपुल चूड़ास्मा, लोरियल इन्डिया, स्वेताशा पालीवाल, पुष्कर सेन एवं प्रदीप वेद को जाता है। गौरतलब है कि साल 2015 में पहली बार प्रभात हेयर एवं ब्यूटी एकेडमी उदयपुर से प्रदीप वेद ने ब्राज़ील वर्ल्ड स्किल में मेडल ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड भारत के नाम किया था। अब सात साल बाद फिनलैंड में देश के लिए यह सम्मानजनक उपलब्धि हासिल करने के बाद शुक्रवार को चार्मी का उदयपुर पहुंचने पर फताहपुरा क्षेत्र के पुलां स्थित प्रभात हेयर एंड ब्यूटी एकेडमी पर भव्य स्वागत किया गया।


इस खास मौके पर चार्मी के माता पिता भरत सेन, कान्ता सेन, सहयोगी स्वेताशा पालीवाल, प्रदीप वेद, सेन क्षोर कलाकार मण्डल अध्यक्ष दिलीप सेन, सचिव हेमन्त सेन, लेकसिटी ब्यूटी क्लब सचिव अनिता गहलोत हेयर एवं ब्यूटी ऑर्गेनाइजेशन अध्यक्ष कनक सिंह, सचिव भारती सेन, रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर पन्ना अध्यक्ष महेश सेन, सचिव हिमांशु टेलर सेन समाज विकास संस्थान अध्यक्ष राजकुमार सेन, सचिव ओमप्रकाश बारबर, सेन नवयुवक अध्यक्ष मनीष सेन एवं सचिव रवि सेन सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article