एआरएल इंफोटेक के प्रमोद पहाडीया ने दी 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि
जयपुर। लंबे समय से मधुर आवाज के धनी कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए जयपुर आधारित विनित जैन क्रियेशन ‘जयपर आईडल’ ब्राण्डनेम से कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। रविवार को जयपुर आईडल के 6वें संस्करण का आयोजन वैशाली नगर विस्तार स्थित जयपुर बाग में आयोजित किया गया। सेलेब्रिटी जज स्माईल दरबार की उपस्थिति में फरीदाबाद की ‘आध्या मिश्रा’ ने ‘जयपुर आईडल-6’ का खिताब जीता है और उन्हें पुरस्कार राशि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। उन्हें एआरएल इंफोटेक के संचालक प्रमोद जैन पहाडीया ने 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। आयोजन में समस्त भारत से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जयपुर आईडल-6 के अब तक 3 राउंड हो चुके थे और फाईनल राउंड के लिए 19 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को चुना गया था। इन 19 प्रतिभागियों ने वॉलिवुड के गानों पर शानदार प्रस्तुति दी, जिन्होंने आगन्तुक मेहमानों,ज्यूरी व जजों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को सहयोग एएलसीएस (हेयर ट्रांसप्लांट एंड कॉस्मेटिक सर्जरी), लाइव शो मैनेजमेंट कॉन्ट्रेक्ट एंड मूवी: मारेवा मोशन पिक्चर्स, वेन्यू पार्टनर: जयपुर बाग, फूड पार्टनर: महाराजा कैटर्स, चार्ट पार्टनर: बीटीडब्ल्यू, स्नेक्स पार्टनर: गुलाब रसोई व चायसा, क्लब पार्टनर: रागा क्लब, डिजिटल पार्टनर: क्रियेटिव खिड़की, फोटोग्राफी पार्टनर: डीएस मीडिया, ट्रॉफी पार्टनर:एसएसपी इवेंट्स, साउंड पार्टनर: ऑडियो विजुअल , एलईडी पार्टनर: एसके कम्यूनिकेशन, टेलेंट पार्टनर: टीआरपी टेलेंट, डांस ट्रूप: एट्रेक्शंस, पीआर पार्टनर : ऋषभ एडर्वटाइजिंग, पब्लिसिटी पार्टनर: बिजनेस रेमेडीज और हॉस्पिटेलिटी पार्टनर: हॉलिडे इन्न का रहा। कार्यक्रम के प्रचार संयोजक राजकुमार बैद ने बताया कि जयपुर आईडल-6 के सेलेब्रेटी जज स्माईल दरबार को प्रमोद जैन, सुनील अरोड़ा, विनित जैन, सुनील सौखिया रमाकांत, पूजा राजदीप सिंह, आंकाशा अरोड़ा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के जज पं. आलोक भट्ट, अमीन साबरी, गोपाल सिंह राठौर, डॉ.माया, रानी टांक, मोहम्मद वकील एवं कार्यक्रम की ज्यूरी रविन्द्र उपाध्याय, संजय रायजादा, रहमान अली, जावेद हुसैन, दिलवार हुसैन,हिरेन्द्र कुमार भट्ट, संपत्त मुखर्जी, शाहीद खान, गुलजार हुसैन,संगीता शर्मा, डॉ.पूजा राठौर, मधु भट्ट, रतिका जैन थे। कार्यक्रम का मंच संचालन आदित्य शर्मा एवं दिपाली विजय द्वारा किया गया, जिन्हें म्युजिक डायरेक्टर स्माईल दरबार द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आगन्तुक मेहमानों के लिए रिफ्रेशमेंट, चाट, कॉफी और डीनर की उत्तम व्यवस्था थी। कार्यक्रम के अंत में विनित जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।