पॉच देशो के राजदूतो ने भगवान महावीर के दर्शन किये
जयपुर । दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में मंगलवार को पॉच देशों के राजदूतों ने भगवान महावीर के मंदिर की चौखट पर मत्था टेक कर ढोक लगा देश में अमन चैन न खुशहाली की कामना की। करौली दौरे पर आये पॉच देशों के राजदूतो के दल में आर्मेनिया के किशन दान देवल ,नामीबिया के प्रशांत अग्रवाल ,दक्षिणी सूडान के विष्णु शर्मा, मोरक्को के राजेश वैष्णव ,बुलगारिया के संजय राणा का मंदिर प्रबन्धकारिणी कमेटी के अध्यक्ष सुंधाशु कासलीवाल व मंत्री महेन्द्र कुमार पाटनी, संयुक्त मंत्री सुभाष चन्द्र जैन, प्रशासनिक समन्वयक भारत भूषण जैन आदि ने मंदिर के मुख्य द्वार पर गुलदस्ता भेट स्वागत किया । प्रचार संयोजक विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि तत्पश्चात पंडित मुकेश शास्त्री द्वारा भूगर्भ से प्रकटित मूलनायक भगवान महावीर की प्रतिमा के समक्ष विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई । आरती एवं पूजा अर्चना कर सभी ने मनौतिया मांगी ।
मंदिर कमेटी द्वारा मुख्य मंदिर मे पॉचो राजदूतों सहित जिला क्लेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक का माला पहना कर, शॉल भेट कर स्वागत किया।
प्रचार संयोजक विनोद जैन ‘कोटखावदा’ ने बताया कि सभी राजदूतों ने ध्यान कक्ष को निहारते हुए ध्यान कक्ष में रखी विभिन्न रत्न पत्थरो से निर्मित सभी मूर्तियो एंव पत्थरों के बारे में जानकारी ली ।पत्रकारों से वार्ता करते हुए आर्मेनिया के राजदूत किशन दान देवल ने कहाँ हमारी आस्था और संस्कृति भगवान महावीर के दरबार में खीच लाई ।प्रधानमंत्री के साथ बैठक में श्रीमहावीर जी दौरे की चर्चा करेगे ।इस दौरान जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह जिला पुलिस अधीक्षक नारायण दोबस ,पुलिस उप अधीक्षक हिंडौन किशोरी लाल ,एसडीएम हिंडौन सुरेश हरसोलिया, तहसीलदार श्री महावीरजी भारत भूषण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश चंद्र ,डीएसओ राम सिंह मीणा ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद, नायक स्टेट नोडल अधिकारी राजेश, संयुक्त मंत्री सुभाष चन्द जैन,प्रशासनिक समन्वयक भारत भूषण जैन ,डी के जैन, पंचायत समिति विकास अधिकारी सुनील कुमार मीना, सुरक्षा अधिकारी मोहर सिंह सहित पंचायती राज विभाग सहित जिले के आला अधिकारी एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे।