Saturday, November 23, 2024

भव्यातिभव्य गुरु तीर्थ स्वर्णिम यात्रा सान्ंद सम्पन्न

आचार्य सुनील सागर महाराज ससंघ 57 पिच्छी के किये दर्शन
अजमेर । अनिल पाटनी । वर्षायोग- 2022 के अन्तर्गत श्री दि.जैन मुनि संघ सेवा समिति (रजि.) अजमेर के तत्वावधान में गुरु तीर्थ स्वर्णिम यात्रा मे रविवार दि.16 अक्टूबर 2022 को प्रात:काल 5.30 बजे 10 बसों के द्वारा करीब 600 साधर्मीजन के साथ राजधानी जयपुर मे विराजमान परम पूज्य आचार्य श्री 108 सुनीलसागरजी महाराज की चरण वंदन हेतु प्रस्थान किया ꫰ सर्वप्रथम पूज्य मुनि श्री संबुद्धसागरजी महाराज व पूज्य मुनि श्री संविज्ञसागरजी महाराज का विशेष शुभाशीष लेकर पंचायत छोटा धडा़ नसियाँ अजमेर से यात्रा प्रारंभ हुई ꫰ पदम चन्द सोगानी ने बताया गुरु तीर्थ स्वर्णिम यात्रा मे अजमेर नगर के नयाबाजार,सरावगी मौहल्ला, नलाबाजार, नसियाँ, आगरा गेट, सोनीनगर, कोटडा़, ज्ञानविहार, रातीडा़ग, पार्श्वनाथ काॅलोनी वैशालीनगर, छतरी योजना, पंचशीलनगर, आनंदनगर, केसरगंज, नाकामदार, पालबीछला, सर्वोदय काॅलोनी व शास्त्रीनगर आदि क्षेत्रों मे निवास करने वाले साधर्मी बंधुओ ने यात्रा हेतु उत्साह व उमंग के साथ प्रस्थान किया। समिति अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल ने बताया यात्रा निर्विध्न,पूर्ण आनंदमयी व पुण्यवर्धक रही,सर्वप्रथम आचार्य श्री सुनीलसागर जी महाराज के दर्शन वंदन, संगीतमय गुरू पूजा मे सभी यात्रियों ने सुसज्जित अर्घ समर्पित किये,बिलवा तीर्थ क्षेत्र के दर्शन,तत्पश्चात श्री दि.जैन अतिशय क्षेत्र बाडा़ पदमपुरा के पावन दर्शन एवं आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ । स्वर्णिम यात्रा मे पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाडिया,समिति अध्यक्ष सुशील बाकलीवाल, कोमल लुहाडिया,विनय पाटनी,राजेन्द्र पाटनी,नरेन्द्र गोधा,धर्म चन्द गोधा,मनोज मोडासिया,दिनेश चन्द पाटनी,राजकुमार पाण्डया,विनित जैन,नितिन दोसी,मुकेश पाण्डया,विनय गदिया,पवन जैन,योगेश बाकलीवाल,अंकित पाटनी,लोकेश ढिलवारी,पदम चंद सोगानी,ताराचन्द सेठी,ललित पाण्डया, मनोज गोधा,अमित वैद, सुमनेश दोसी,राजेश दोसी,शांता जैन किशनगढ,सरस्वती पाटनी, आदि थे ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article