Thursday, November 21, 2024

निमोला मे शांतिनाथ मण्डल विधान मे उमड़े श्रद्धालु

इन्द्र इन्द्राणियो ने जमकर किया भक्ति नृत्य

टोंक । आचार्य पदमनन्दी महाराज, आचार्य इन्द्रनन्दी महाराज के आशीर्वाद से सकल दिगम्बर जैन समाज टोंक निवाई एवं निमोला के श्रद्धालुओं द्वारा श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र निमोला मे गाजेबाजे के साथ शांतिनाथ मण्डल विधान आयोजित किया गया । जिसमें विधानाचार्य दीपक जैन के मंत्रोच्चार द्वारा सोधर्म इन्द्र मिश्री लाल बोहरा के परिवार जन सहित सभी इन्द्रो ने भगवान शांतिनाथ के अभिषेक एवं विश्व में शांति की कामना के लिए शांतिधारा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता थे। मेहता ने देश में शांति की कामना के लिए एवं देश में खुशहाली के लिए भगवान शांतिनाथ के समक्ष श्री फल चडा़कर आशीर्वाद लिया। वहीं पर मंदिर कमेटी द्वारा पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता एवं सोशल मीडिया प्रभारी राजस्थान प्रवक्ता विमल जौंला का स्वागत सत्कार किया। इस दौरान जयकारों के साथ शांतिनाथ मण्डल विधान का शुभारंभ किया गया। विधान मे भगवान शांतिनाथ के समक्ष दीप प्रज्वलन मंदिर अध्यक्ष कपूर चंद जैन मंत्री, बाबूलाल राणोली कोषाध्यक्ष, अशोक जैन निमोला पूर्व अध्यक्ष, पदमचंद जैन अलियारी एवं अशोक कुमार छाबड़ा के नेतृत्व में भगवान शांतिनाथ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंदिर अध्यक्ष कपूर चंद पाटनी एवं मंत्री बाबूलाल राणोली ने बताया कि विधान के सोधर्म इन्द्र समाजसेवी मिश्रीलाल बोहरा एवं कुणाल बोहरा के द्वारा मण्डप पर पांच मंगल कलशों की स्थापना की गई। इस दौरान विधान मे नवदेवता पूजा पार्श्वनाथ पूजा के साथ शांतिनाथ मण्डल विधान की विशेष पूजा अर्चना की गई। विधान मे भजन गायक विमल जौंला एंव ज्ञानचन्द सोगानी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई । जिस पर अग्रवाल समाज चौरासी अध्यक्ष हुकमचंद जैन, महासमिति के अंचल उपाध्यक्ष नवीन जैन लुहाडि़या, अलीगढ़ वाले प्रकाश चंद पटवारी, रमेश छाबड़ा, बाबूलाल राणोली, विनय कासलीवाल, अशोक छाबड़ा सहित सेकडों श्रद्धालुओं ने जमकर भक्ति नृत्य किए। जौंला ने बताया कि विधान मे सोधर्म इन्द्र परिवार द्वारा चार वलय मे 130 श्री फल अर्ध्य चडा़कर पुण्यार्जन किया। विधान के अन्त मे शांतिनाथ भगवान की आरती उतारी गई। इस अवसर पर रमेश चंद जैन,हुकमचंद जैन, अशोक जैन, ओमप्रकाश चंवरिया, नवीन जैन लुहाडि़या, सुशील जैन सांगानेर, सुरेश जैन सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article