” मंत्र जपो नवकार …. ” जाप्यनुष्ठान में गूंजा णमोकार महामंत्र जाप

— युवाओं ने भजन-भक्ति के साथ किया ” मासिक णमोकर महामंत्र ” का जाप का शुभारंभ

जयपुर। अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ द्वारा रविवार को रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक मासिक णमोकर महामंत्र जाप के माध्यम से शुभारंभ किया गया। यह जाप्यनुष्ठान हर महीने संगठन से जुड़े सदस्यों और पदाधिकारियों के निवास स्थान पर आयोजित किया जाएगा। रविवार को मानसरोवर संभाग कार्यकारिणी सदस्य सुदर्शन पाटनी के निवास स्थान पर किया गया। जिसमें संगठन से जुड़े सभी सदस्यों ने भाग लिया और भजन-भक्ति व श्रद्धाभाव के साथ ” णमोकार महामंत्र जाप ” का गुणगान किया। कार्यक्रम संयोजक अनंत जैन और प्रियंका अजमेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते विगत ढाई वर्षो मासिक णमोकर महामंत्र जाप के कार्यक्रम पर विराम लग गया था, अब स्थिति सामान्य होने के चलते पुनः संगठन ने मानसरोवर संभाग से मासिक णमोकर महामंत्र जाप का शुभारंभ किया है। जिसमें संगठन और समाज से जुड़े बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने णमोकर महामंत्र का गुणगान करने के साथ ही ” मंत्र जपों नवकार रे मनवा …, ” णमोकार मंत्र, भगवान मेरी नैया उस पार लगा देना हम भटके रही है हमें सन्मार्ग दिखा देना ….” आदि भजनों का गुणगान कर सभी श्रावक और श्राविकाओं ने भगवान महावीर स्वामी की सामूहिक आरती कर, पंचपरमेष्ठी का गुणगान किया। जाप्यनुष्ठान आयोजन के दौरान संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक जैन बिट्टू, राष्ट्रीय प्रवक्ता मयंक जैन, कोषाध्यक्ष सीए मनीष छाबड़ा, प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद बाकलीवाल, प्रदेश महामंत्री कुणाल काला, मंत्री निशांत जैन, जिला महामंत्री रक्षित जैन आदि सहित मानसरोवर व किशनपोल संभाग के सदस्य शामिल हुए।