सुरत । अजमेर फैशन के फाउंडर एवं भारतीय जैन संघटना सूरत के नव मनोनीत अध्यक्ष अजय अजमेरा ने सूरत के सर्किट हाउस में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की । जब बिड़ला को अजमेरा ने अपने टेक्सटाइल्स फर्म व उसके माध्यम से एक लाख लोगों द्वारा विशेष कर महिलाओं द्वारा रोजगार अर्जित करने की योजना को जाना तो उन्होंने इन प्रयासों को सराहा व इन प्रयासों को महिला सशक्तिकरण की और बढ़ते कदम बताया। बिड़ला ने जब यह जाना कि उनके यहां सस्ती से सस्ती साड़ियां महज 45 रु में बेची जाती है व ऊंची रेंज में हर किस्म की साड़ियां लेटेस्ट से लेटेस्ट स्वरूप में उपलब्ध रहती है तो बिड़ला ने अपने सहयोगी को अजमेरा के कॉन्टेक्ट नम्बर लेने का निर्देश दिया। सांयकाल भगवान महावीर यूनिवर्सिटी में छात्रों से संवाद कार्यक्रम में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए बिड़ला ने महिला सशक्तीकरण के संदर्भ में अजमेरा के प्रयासों का उल्लेख भी किया। ये उल्लेखनीय है कि बिड़ला से मुलाकात करने हेतु अजमेरा के साथ भारतीय जैन संघटना के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष प्रो डॉ संजय जैन, डोनेट लाइफ के फाउंडर निलेश मांडले वाला, समाजसेवी गणपत भंसाली, अणुव्रत समिति के राष्ट्रीय पदाधिकारी राजेश सुराणा, गुजरात प्रदेश वैश्य फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील गिगल, बी जे एस के सचिव संजय चावत आदि महानुभाव मौजूद थे।