Saturday, November 23, 2024

अमोघमति माताजी का संयम दीक्षा दिवस समारोह

मुरार । मनोज नायक । परम पूज्य आर्यिका श्री 105 अमोघमति माताजी का प्रथम संयम दीक्षा महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । परम पूज्य गणिनी आर्यिका श्री 105 आर्षमति माताजी इस समय मुरार में चातुर्मासरत हैं, उनकी संघस्थ आर्यिका अमोघमति माताजी को दीक्षा लिये हुये एक वर्ष पूरा होने पर इस पुनीत एवं पावन दिन को संयम दीक्षा दिवस समारोह के रूप में मनाया गया ।

संयम दिवस समारोह में मंगलाचरण जैन बालिका मंडल मुरार ने किया । चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्ज्वलन जैन मिलन सिद्धार्थ महिलाओं द्वारा किया गया । इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा माताजी को शास्त्र एवं वस्त्र भेंट किये गए । कार्यक्रम के सन्दर्भ में सघस्थ कंचन दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, भक्ताम्बर विधान, धर्मसभा, दोपहर में भजन संध्या एवं रात्रि में भक्ताम्बर दीप अर्चना का आयोजन किया गया । आपने परम पूज्य सराकोद्धारक समाधिस्थ षष्टपट्टाचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की छत्रछाया में रहकर संयम की साधना की । आज से एकवर्ष पूर्व 12 अक्टूबर 2021 को मुरेना नगर में परम पूज्य सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज से आर्यिका दीक्षा ग्रहण कर, गुरु आज्ञा का पालन करते हुए परम पूज्य गणिनी आर्यिका आर्षमति माताजी के संघ में रहकर साधना करने का निश्चय किया ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article