Saturday, September 21, 2024

जेएसजी महानगर ग्रुप द्वारा जेकेजे डांडिया 2022 सम्पन्न

भगवान महावीर की 1008 दीपकों से हुई आरती
किड्स फैशन शो एवं दंपति सदस्यों का रेम्प वाक भी किया गया


जयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप इंटर नेशनल फैडरेशन नॉर्दन रीजन के तत्वावधान में जैन सोश्यल ग्रुप महानगर का 20वा जेकेजे डांडिया दीपोत्सव 2022 महावीर स्कूल, सी स्कीम, जयपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य सयोजक दीपेश- अलका छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में भगवान महावीर की 1008 दीपकों से आरती कर दीपोत्सव मनाया। साथ ही डांडिया एवं गरबा का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।

इस अवसर पर किड्स फैशन शो एवं दंपति सदस्यों का रेम्प वाक भी किया गया। ग्रुप अध्यक्ष संजय छाबड़ा ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम का उदघाटन जतीन मोसून ने किया। समारोह के अध्यक्ष दीक्षांत हाडा, मुख्य अतिथि श्रीमती ममता सौगाणी एवं दीप प्रज्वलनकर्ता सुनील जैन पहाड़िया ( वर्धमान ) थे।

इस कार्यक्रम में जयपुर में स्थित जैन सोश्यल ग्रुप अरिहंत, सिद्धा, मेट्रो, राजधानी, जनक, अप टु डेट के साथ साथ दिगम्बर जैन सौशल ग्रुप सन्मति, राजस्थान जैन युवा महासभा, रोटरी क्लब नॉर्थ आदि अनेक संस्थाओ की सहभागिता रही। कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना शर्मा, अध्यक्ष राजस्थान समाज कल्याण बोर्ड, सुभाषचंद्र जैन, अध्यक्ष, विनोद जैन कोटखावदा मन्त्री, राजस्थान जैन सभा, राजीव जैन गाजियाबाद, विनय सौगाणी, जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फैडरेशन के पूर्व अध्यक्ष कमल सचेती, सचिव सी एस जैन, राकेश गोदिका सम्पादक शाबाश इण्डिया, राजेंद्र डाबरिया, चैयरमेन, महेंद्र सिघवी, चैयरमेन इलेक्ट्, महेंद्र गिरधरवाल, पूर्व चैयरमेन, राजीव पाटनी, वाइस चैयरमेन, नॉर्दन रीजन आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिये ।

प्रदीप जैन, संस्थापक अध्यक्ष, जैन सौशल ग्रुप महानगर ने पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम का मंच संचालन रवि प्रकाश जैन, पूर्व अध्यक्ष जैन सोश्यल ग्रुप महानगर द्वारा किया गया।


कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रॉ, किड्स फैशन शो पुरस्कार, डांडिया पुरस्कार, हाउजी पुरस्कार का वितरण करते हुए महानगर ग्रुप सचिव अनुज जैन ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article