शाबाश इंडिया। अमन जैन कोटखावदा
जयपुर । प्रताप नगर सैक्टर 26 में पहली बार श्री श्याम सेवक मंडल सेक्टर 26 के संयुक्त तत्वावधान में बाबा खाटू श्याम जी के भजन संध्या एवं छप्पन भोग झांकी का आयोजन किया गया । बाबा श्याम के कीर्तन में मशहूर श्याम भजन गायक श्याम सलोना ने भजनों की प्रस्तुति दी । साथ ही सभी भक्त इस भव्य आयोजन सैकड़ों की संख्या में बाबा को रिझाने के लिए उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान 9 अक्टूबर 2022 रविवार शाम 8 बजे बाबा श्याम का गुणगान “कृपा कर बाबा कीर्तन कराऊंगा….. , खाटू धाम में उड़ रही धूल ……आदि भजनों से किया गया। साथ ही भजन गायक नवीन गौतम ने बाबा श्याम की भक्ति कर बाबा को रिझाया। श्री श्याम सेवक मंडल के आग्रह से बाबा श्याम के इस भव्य आयोजन में प्रताप नगर ही नहीं दूर दूर से पधार कर बाबा के दरबार में उपस्थित रहे। कीर्तन में लगभग 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का गुणगान किया । श्री श्याम सेवक मंडल के सेवादार देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रताप नगर सैक्टर 26 प्रताप नगर में पहली बार श्याम सेवक मंडल ने इस भव्य आयोजन को कर इतिहास बनाया । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सांय 8 बजे से बाबा के गुणगान के साथ शुरु हुआ जो की रात्रि 2 बजे भव्य आरती के बाद समापन हुआ । सेवक मंडल के सेवादार मोहित जैन ने बताया कि इस भव्य आयोजन में बाबा श्याम का पुष्पों से अद्भुत श्रृंगार किया गया एवं बाबा श्याम की छप्पन भोग झांकी सजाई गई। आयोजित कार्यक्रमों में बाबा के गुणगान के साथ सभी श्याम प्रेमियों का इत्र वर्षा , एवं लगभग 121 किलो पुष्पों से पुष्प वर्षा कर भक्तो का स्वागत किया गया। पूरा भजन पांडाल सुगंधित इत्र की खुशबू से सुगंधित हो उठा।
पत्रकार अभिषेक जैन ने बताया की इस भजन संध्या में मशहूर श्याम भजन गायक श्याम सलोना कोटा वाले , रौशनी शर्मा (बांदीकुई) , नवीन गौतम (कोटा) ने बाबा श्याम को भजनों से रिझाया एवं बाबा श्याम की ज्योत सेवा पुरषोत्तम लाल शास्त्री ने की । इस मौके पर भगवान सहाय गुप्ता , देवेंद्र कुमार गुप्ता , भगवान दास धाकड़ , प्रशांक जैन , अमन जैन कोटखावदा, शुभम जैन , भास्कर सोनी , मोहित जैन , धर्मेन्द्र कुमार गोयल , उमाशंकर मोदी , विनोद कुमार , कपिल जयपुरिया , वरुण भाटी , चर्चिल जैन , श्याम बाबू पाटनी, विमल खंडेलवाल, सहित हजारों श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। श्याम मन्दिर जगतपुरा के मुख्य पुजारी ने बाबा श्याम के इस भव्य दरबार में हाजरी लगाई। कार्यक्रम का समापन बाबा श्याम की महाआरती के साथ हुआ । साथ ही सभी भक्तो को पंच मेवे एवं छप्पन भोग का महाप्रसाद वितरित किया गया ।