परिवार के साथ कार्यक्रम का लिया भरपूर आनंद
सीकर । मेघा इवेंट्स, लोहिया रिसोर्ट, न्यू शिव शक्ति टेंट एंड लाइट हाउस एवं जगदंबा साउंड के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को लोहिया रिसोर्ट में गरबा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। झिलमिलाती रोशनी में राजस्थान व गुजराती परिधानों में सजी युवतियां व महिलाएं ने शानदार नृत्य प्रस्तुति दी। बच्चों व पुरुष वर्ग ने भी मन को लुभाती संगीतमय धुनों में गरबे का खूब आनंद लिया । इस दौरान पूरा माहौल खुशनुमा हो गया। विवेक पाटोदी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ में डांस ग्रुप द्वारा गणेश वंदना की गई । कार्यक्रम में सामूहिक गरबा, कपल ग्रुप डांस और ऑडियंस राउंड हुआ । कार्यक्रम में भाग लेने वाले महिलाओ, बच्चों व कपल ग्रुप्स के बीच बेस्ट डांस, फीमेल बेस्ट डांस, गर्ल डांस, बेस्ट कपल डांस, बेस्ट ड्रेस आदि पुरस्कार दिए गए । अंत में ऑडियंस के बीच भी बेस्ट डांस का पुरस्कार दिया गया । मुख्य अतिथि विमल कुमार जैन , पवन कुमार जोशी थे । विशिष्ठ अतिथियों में संजय मंटू संगही, कमल पिंकी गंगवाल, रमेश शास्त्री निर्देशक विनायक स्कूल, संतोष शर्मा निर्देशक डी.ए.वी. स्कूल, स्वदेश शर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा थे । मेघा पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलित कर किया गया।
निर्णायक की भूमिका आरती शर्मा एवं श्वेता शर्मा ने निभाई। कार्यक्रम में राजस्थान से जुड़ी फिल्म अभिनेत्री, मॉडल और इन्फ्लुएंसर चारवी दत्ता ने गरबा की धुनों से समा बांधकर सबका मन मोह लिया । एंकर शान द्वारा कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन किया गया एवं डी.जे. महक स्मोकर द्वारा अपनी खूबसूरत प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर विकास सैनी, महेश सैनी, मनोज लोहिया, आलोक पाटनी, अमित छाबड़ा, मनोज सैनी, आनंद मोदी उपस्थित थीं। सौरव पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम स्पॉन्सर अलंकार लाइट्स, नेक्सा (मारुति सुजुकी), अरिहंत आईवीएफ फर्टिलिटी सेंटर, विनायक एजुकेशन, ओवी इंटरप्राइजेज, हंसा लेडीज शोरूम, वस्त्रलोक, लक्ष्मी वैरायटी स्टोर है। प्राइज स्पॉन्सर इंडियन मोबाइल, विनायक मार्केटिंग कंपनी, पाटनी ट्रेडिंग कंपनी, कृतिका ब्यूटी सैलून है। फूड पार्टनर पूजा कैटर्स, डांस कंपनी डांस हाउस, कोरियोग्राफर क्रिस्टल डांस स्टूडियो है । विशिष्ठ सहयोग जैन समाज सीकर से जुड़े वीरध्वनि डिजिटल का रहा ।