नसीराबाद। रोहित जैन । क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोहरवाड़ा के निकट विख्यात रामपुरा तेजाजी धाम पर नवरात्रि सम्पन्न के अवसर पर गादीपति रतनलाल प्रजापत महाराज के सानिध्य में बुधवार दशमी को मेला भरा। इस मौके पर बासक बाबा की विशेष चौकी लगाई जिसमें राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु ने दर्शन लाभ लिया। तेजाजी मंदिर में रात्रि जागरण भी हुआ बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त में अलसुबह विशेष चौकी लगाई गई। जहां पर बाबा ने चौकी,कड़ा व तांती बनाये गई। धाम आचार्य पं. रतन लाल शर्मा व पं.घनश्याम व्यास के सानिध्य में सुबह हवन आदि कर पूर्णाहुति की गई इसके विशेष चौकी लगी जिसमें बाबा ने स्वयं नये आये वाहनों का पुजन भी किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष चतर सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल अग्रवाल, व्यवस्थापक मोहन शर्मा, पुजारी रतन लाल वैष्णव, घनश्याम वैष्णव, छोटू प्रजापत, कालू शर्मा, किशन शर्मा, सौरभ कुमार सेन, ओम माली, सत्यनारायण सोनी, डॉ महेश रस्तोगी, बिक्रम प्रजापत, पत्रकार मनोज शर्मा, नोरत, गोपाल व पप्पू प्रजापत भी उपस्थित थे।