Saturday, September 21, 2024

जैन भक्ति गरबा डांडिया महोत्सव का हुआ समापन

अनेक प्रतिभाएं हुई सम्मानित

निवाई। सकल दिगम्बर जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा स्वर्णिम वर्षायोग समिति के तत्वावधान में अग्रवाल सेवा सदन परिसर में आयोजित चार दिवसीय विशाल जैन भक्ति (गरबा) डांडिया कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें अनेक प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। वर्षायोग समिति के प्रचार संयोजक विमल जौंला व राकेश संधी ने बताया कि निवाई के इतिहास में प्रथम बार जैन भक्ति (गरबा) डांडिया का आयोजन किया गया जिसमें आयोजन समिति द्वारा सेकडों विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक कमेटी मे जज के रुप में जैन भजन गायिका कोमल जैन, मीनाक्षी सांवलिया, संजू जौंला एवं सीमा जैन प्रेस थे। जौंला ने बताया कि अग्रवाल सेवा सदन के परिसर में विशेष आकर्षण के साथ जैन भक्ति गरबा (डांडिया) समापन के आयोजन मे बेस्ट डान्स के विनर मीनाक्षी राहुल जैन एवं रिन्की रजवास एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता में लक्षिता सिंहल एवं निधि जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्णिम महोत्सव कमेटी के कोषाध्यक्ष सुनील भाणजा, प्रधानाचार्य देवेन्द्र जैन हुकमचंद जैन, संजय सोगानी, राजेश सांवलिया, जितेंद्र जैन द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया। समापन के अवसर पर अतिथि के रुप में दिलिप बगडी़, हेमंत चंवरिया बेस्ट कपल डांडिया डांसर से पुरस्कृत अंकित लटुरिया नरेश जैन बडा़गांव विनोद जैन बनस्थली प्रदीप जैन राजेश जैन हेमा रामनगर शशी सांवलिया शशी सोगानी सुनीता जैन बडा़गांव, स्वाति जैन आशी जौंला सहित सेकडों महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article