जयपुर। परम पूज्य गणिनी आर्यिका श्री 105 भरतेश्वरमति माताजी ससंघ के सानिध्य में णमोकार महामंत्र जाप्य कलश की स्थापना सोमवार दिनांक 26.09.2022 को प्रातः 9.18 बजे श्री दिगम्बर जैन मन्दिर चन्द्रप्रभ जी दुर्गापुरा में की गई थी। तत्पश्चात णमोकार महामंत्र जाप प्रारम्भ हुए। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकाश चन्द जैन चांदवाड़ एवं मंत्री राजेन्द्र कुमार जैन काला ने बताया कि अनुष्ठान के कलश की स्थापना ट्रस्ट की ओर से मंत्री राजेन्द्र कुमार जैन काला के द्वारा की गई एवं अखण्ड ज्योति की स्थापना महिला मण्डल के साथ अध्यक्ष श्रीमती रेखा लुहाड़िया ने की। गणिनी आर्यिका श्री 105 भरतेश्वर मति माताजी ने आशीर्वचन में बताया था कि आप सभी को शुद्धि पूर्वक णमोकार महामंत्र के जाप सूत की माला से करके रजिस्टर में माला की संख्या लिखें। बिना आकांक्षा के मन से, वचन से और काय की शुद्धि से माला करेंगें तो असंख्यात कर्मों की निर्जरा होती है। पाप के नष्ट होने पर आपको स्वत: ही उसका फल प्राप्त होता है। शुद्धि का ध्यान रखते हुए दिनांक 04.10.2022 तक प्रतिदिन प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक मंदिर जी में अपने समय की अनुकूलता अनुसार जाप्यार्थियों ने णमोकार महामंत्र जाप कर पुण्य अर्जन किया।
सर्वाधिक जाप करने वालों को दिनांक 05.10.2022 को मुख्य पूर्णाहुति में बैठने का अवसर प्राप्त हुआ। प्रथम स्थान पर श्रीमती रिंकू सेठी, द्वितीय स्थान पर श्रीमती सुमन गोदीका व तृतीय स्थान पर जय कुमार जैन बगरु वाले रहे। एक हजार से अधिक माला जाप करने वालों में श्रीमती मनोरमा जैन चांदवाड़, हर्ष चन्द जैन सोगानी पहाड़ी वाले, श्रीमती छवि जैन, सपना जैन, भाग चन्द जैन बाकलीवाल मित्रपुरा वाले रहे। आप सभी के साथ सभी जाप्यार्थियों का तथा श्री दिगम्बर जैन मंदिर चन्द्रप्रभु महिला मण्डल दुर्गापुरा की अध्यक्षा श्रीमती रेखा लुहाड़िया एवं मंत्री श्रीमती रानी सौगानी एवं समस्त कार्य कारिणी का श्री दिगम्बर जैन मंदिर चन्द्रप्रभ जी ट्रस्ट दुर्गापुरा जयपुर की ओर से बहुत बहुत हार्दिक धन्यवाद् एवं आभार व्यक्त किया गया। आप सभी के सहयोग से जाप का संकल्प पूरा हुआ। गणिनी आर्यिका श्री ने आशीर्वचन में बताया कि कि इक्कीस लाख के संकल्प को पूर्ण करते हुए 24,50,628 जाप किए। प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान,एक हजार से अधिक माला करने वालों के साथ सभी जाप्यार्थियों को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। नवदिवसीय णमोकार महामंत्र जाप में स्थापित मंगल कलश को प्राप्त करने का सोभाग्य राजेन्द्र कुमार – श्रीमती रेखा लुहाड़िया, मनीष – मेघा जैन लुहाड़िया परिवार श्रीजी नगर दुर्गापुरा ने प्राप्त किया। ट्रस्ट की ओर से बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।