Saturday, November 23, 2024

दान देने वाले की अनुमोदना से मिलेगी सफलता – मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज

साइकिल यात्रा लेकर पहुंचे भक्तों ने किए श्री फल भेंट
पदयात्रीयो का थूवोनजी में किया सम्मान

अशोक नगर । असुभ कर्मो के कारण यदि आप किसी कार्य मे असफल हो रहें हो तो थोड़ा इंतजार करो अच्छा दिन आने वाला हैं । जैसे आप दान देने का मन बना रहे हैं मगर पैसा नही हैं तो वे अपने आपको कोसे नही बल्कि दान देने वाले की अनुमोदना करना, उन्हें धन्यवाद देना बस इतना करते ही अगले कुछ ही दिनों में वह पैसे वाला हो जाएगा सामर्थ्यवान बन जायेगा । पाप से कमाए हुए धन को धर्मात्मा ने पूण्य कार्य मे लगा कर पुण्य कमा लिया । यानि जहर को अमृत बना लिया और यह क्रिया करने की कला मात्र धर्मात्माओं के पास ही होती हैं । नेवला, गिलहरी,सूकर, गिद्ध और कुत्ता पांच जानवर ऋद्धिधारी मुनिराज के आहार देख रहे थे सभी ने अच्छे भाव किये और अनुमोदना की और उसी पूण्य का प्रभाव की वे भरत बाहुबली के साथ ही तीर्थंकर प्रभू के घर जन्मे इसलिए जव भी दान दें हर्षित भाव से देना चाहिए उक्त आश्य के उद्गार मुनिपुंगव श्रीसुधासागर महाराज ने ललितपुर में धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
साइकिल यात्रा लेकर पहुंचे अशोक नगर से भक्त
थूवोनजी कमेटी के प्रचार मंत्री विजय धुर्रा ने बताया कि मंगलवार को प्रातः काल की वेला में रविवार मंडल थूवोन जी कमेटी के संयोजक श्रेयांस जैन, अनिल वंसल के संयोजन में अशोक नगर से साइकिल यात्रा मुनि पुगंव श्री सुधा सागरजी महाराज को श्री फल भेट करने हेतु शान्ति नगर से कमेटी के उपाध्यक्ष राकेश अमरोद महामंत्री विपिन सिघाई ने पीत वस्त्र पहनाकर रवाना की सभी साइकिल यात्रीयो का थूवोनजी में मंगलवार मंडल द्वारा सत्कार कर किया। ललितपुर पहुंचने पर मंडल संयोजक अनिल वंसल, श्रेयांस जैन घेला, मनोज लल्ला, निर्मल मिर्ची सहित सभी साइकिल यात्रियो ने गुरु चरणों में श्री फल भेंट किए और चातुर्मास उपरांत अतिशय क्षेत्र दर्शनोंदय तीर्थ थूवोनजी पधारने का निवेदन किया ।

निर्वाण कल्याणक पर किया लाडू समर्पित

जिले के सबसे बड़े तीर्थ दर्शनोदय तीर्थ थूवोनजी में दस वे तीर्थकर भगवान शीतल नाथ भगवान का निर्माण कल्याण भक्ति भाव से मनाया गया । इस दौरान मंगालाष्टक पूर्वक सम्पूर्ण विधि वाल ब्रह्मचारी अंकित भइया ने पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न काराई । इसके पहले भगवान आदिनाथ स्वामी का भक्तों द्वारा अभिषेक किया गया । इस अवसर पर कमेटी के महामंत्री विपिन सिघाई, मंत्री राजेन्द्र हलवाई ,प्रचार मंत्री विजय धुर्रा, कोषाध्यक्ष सौरव बाझल, संयोजक रोहित सिघाई, जैन, रिक्की जैन, रीतेश लल्ला, अमित भंडारी, कपिल मिर्ची सहित अन्य भक्तों ने लाभ लिया ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article