संस्थान को योगदान देने वाले प्रगति गौरव महानुभावों का किया अभिनंदन
जयपुर । संत शिरोमणि परमपूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद व निर्यापक मुनि श्री 108 सुधासागर जी महाराज के प्रेरणा से स्थापित श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान का संस्कृति व रजत महोत्सव स्टेच्यू सर्किल स्थित बिड़ला सभागार में धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ संत श्री सुधा सागर बालिका छात्रावास की बालिकाओं ने किया । समारोह में दीप प्रज्जवलन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षा व कला संस्कृति मंत्री डॉ बी डी कल्ला , जैन गौरव अशोक पाटनी,योगेन्द्ग जैन,विनय जैन अहमदावाद ,संस्थान के अध्यक्ष रिटायर्ड आईपीएस शांति कुमार जैन व कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद जैन पहाड़िया ने किया ।
संस्थान के महामंत्री सुरेश कासलीवाल ने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट में बताया कि संस्थान विगत 25 वर्षों से संस्कृति,जैन धर्म व अध्यात्म के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। अब तक तैयार 800 से अधिक विद्बान देश के साथ-विदेश में भी जैन धर्म की धर्म ध्वजा फहराकर लोगों को धर्म से जोड़ने का कार्य कर रहे है। उपाध्यक्ष व महोत्सव के मुख्य संयोजक उत्तम चंद पाटनी ने बताया कि आयोजन में पूरे भारत वर्ष से समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर स्थापना से लेकर अब तक संस्थान को योगदान देने वाले प्रगति गौरव महानुभावों का अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि डा.बी डी कल्ला सहित संस्थान की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शाल,माला,साफा व प्रशस्ति पत्र देकर किया ।
मानद मंत्री सुरेश कासलीवाल ने बताया कि समारोह मे भामाशाह जैन गोरव अशोक पाटनी-सुशीला पाटनी, शान्ता पाटनी ,स्व. रतनलाल बैनाड़ा,डॉ. शीतल चन्द जैन, स्व. गणेश राणा, स्व. राजेन्द्र के. गोधा, महावीर प्रसाद पहाड़िया, निहाल पहाडिया ,स्व. राजमल बेगस्या, संपत लाल पाण्ड्या, तरुण काला,स्व. महेन्द्र कुमार पाण्ड्या एवं आशा रानी पाण्डया,नन्द किशोर पहाड़िया,अजय गंगवाल, विजय जैन मुम्बई,विनय आभा जैन अहमदाबाद, योगेन्द्र उर्मिल जैन खेकड़ा, गाजियाबाद, माणक चन्द मुशरफ ,स्व. रतन लाल नृपत्या, स्व. धनकुमार पाण्ड्या,स्व. निर्मल कुमार कासलीवाल,स्व. श्रीपाल का सम्मान किया गया।
विनोद छाबडा “मोनू” के अनुसार समारोह में श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान की कार्यकारिणी अध्यक्ष शांति कुमार जैन, कार्याध्यक्ष प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष उत्तम चन्द पाटनी, उत्तम कुमार पांड्या, महावीर प्रसाद बज, राकेश कुमार जैन, मानद मंत्री सुरेश कासलीवाल, कोषाध्यक्ष ऋषभ कुमार जैन, सयुंक्त मंत्री दर्शन कुमार जैन, कार्यकारिणी सदस्य ज्ञानचंद झांझरी, राकेश कुमार नेकिवाला, प्रदीप लूहाडिया, चन्द्र मोहन पहाड़ीया, दिनेश कुमार जैन, विनोद छाबडा “मोनू”, शैलेन्द्र गोधा, मोहित कुमार राणा, अजय कटारिया, संजय पांड्या, प्राचार्य अरुण कुमार जैन, विजय कुमार पहाड़ीया, अजय गंगवाल, मुकेश कुमार बेनाडा, नरेन्द्र कुमार बज उप प्राचार्य डॉ किरण प्रकाश जैन , स्थानीय समाज के गणमान्य लोगो सहित भारत वर्ष के कोने-कोने से श्रेष्टी मौजूद थे। समारोह मे कवि चन्द्रशेन भोपाल ने अपनी कविता के माध्यम से संस्थान की प्रगति की गौरव गाथा गाई ।