भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सहित भाजपा नेताओं ने लिया आशीर्वाद
बडी संख्या में पहुंचे पदयात्री

पदमपुरा । धर्म प्रभावना बढ़ाने में पदयात्राओं का बड़ा महत्व होता है। ये विचार रविवार को गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी ने बाडा पदमपुरा में आयोजित धर्म सभा में व्यक्त किए। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे पदयात्रियों एवं भाजपा नेता अरुण सिंह,सासंद राम चरण बोहरा, विधायक कालीचरण सराफ, ज़िला प्रमुख रमा चौपड़ा सहित अन्य भाजपा नेताओं ने भगवान पद्म प्रभ के दर्शन लाभ लेते हुए माताजी ससंघ से आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य समन्वयक रमेश ठोलिया एवं उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि प्रातः 4 बजें से ही पदयात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। जयपुर की विभिन्न कालोनियों सहित टौंक,निवाई आदि से 11पदयात्राए पदमपुरा पहुंची। भगवान पद्म प्रभ के दर्शन लाभ के बाद स्वस्ति भूषण माताजी के सानिध्य में आयोजित धर्म सभा में शामिल हुए। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज भगवान पद्म प्रभ के दर्शन लाभ के साथ पूजनीया माताजी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इस मौके पर सभी अतिथियों का क्षेत्र कमेटी एवं चातुर्मास कमेटी की ओर से माणक ठोलिया, रमेश ठोलिया, चेतन जैन निमोडिया, सुबोध चांदवाड, जिनेन्द्र जैन जीतू, राजीव जैन लांखना, मनोज जैन, मनोज सोनी आदि ने स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। मंच संचालन चेतन जैन निमोडिया ने किया।
पदयात्रियों ने की पूजा अर्चना
इससे पूर्व प्रातः पदयात्री नाचते गाते भगवान पद्म प्रभ के दरबार में पहुंचे। दर्शन लाभ एवं प्रवचन के बाद पदमपुरा पहुंचे पदयात्रियों ने साजो बाजों से संगीतमय पूजा अर्चना की । इस दौरान सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें त्यागी व्रती तपस्वियों एवं वरिष्ठ पदयात्रियों का सम्मान किया गया।