Saturday, September 21, 2024

भट्टारक जी की नसिया में हुआ भव्य भक्तामर महा अनुष्ठान

जयपुर। भट्टारक जी की नसिया में भक्तामर जी महा अनुष्ठान का भव्य आयोजन चातुर्मास कमेटी व णमोकार ग्रुप के सयुंक्त तत्वावधान मे भव्य रूप मे आयोजित हुआ । मुख्य समन्वयक राजीव – सीमा जैन गाजियाबाद ने बताया कि जयपुर कि विभिन्न कॉलोनीयों से सैकड़ो की संख्या मे आये श्रावको के द्वारा 48 मंडल पर 48 दीपक प्रत्येक मंडल पर प्रज्ज्वलित किये गए । प्रसिद्द गायक कलाकार नरेंद्र जैन द्वारा संगीत की मधुर स्वर लहरियो के साथ सभी को भक्ति मे रंग कर झूमने को मजबूर कर दिया। प्रचार मंत्री रमेश गंगवाल ने बताया कि इस शुभ अवसर पर पूज्य आचार्य भगवन्त ने कहा यह एसा समय है जब लोग भोजन कर रहे होंगे, आमोद प्रमोद में होंगे। आप सभी सौभाग्यशाली है जो यहां महास्तोत्र की अभ्यर्थना करने के लिये आये है। आचार्य श्री मानतुंग स्वामी भगवान को जब अडतालीस तालों में जकडकर राजाज्ञा से कोठरी में बन्द कर दिया था, उनके मनोभावों से ,अन्तर्आत्मा से शब्द प्रस्फुटित होते गये ,एक एक श्लोक की रचना होती गयी ,और एक एक ताला खुलता चला गया। मुख्य सयोंजक रुपेन्द्र छाबडा व राजेश गंगवाल ने बताया कि णमोकार ग्रुप बापूनगर के सहयोग से आयोजित इस भव्य समारोह मे चित्र अनावरण एवं मुख्य दीप प्रज्वलन कर्ता अंकित – अनीता जैन थे । जिनवाणी विराजमान कर्ता देवेन्द्र – पूनम बाकलीवाल श्योपुर तथा प्रमुख मंडल पर दीप प्रज्ज्वलन कर्ता शालू – संजय जैन मेरठ वाले, मनोज – सीमा सोगानी पहाड़ी वाले, राजेश , राकेश गंगवाल नेमि सागर कॉलोनी, डॉक्टर पी सी जैन मानसरोवर, कमला देवी, दीपक, पायल बिलाला गायत्री नगर थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article