Sunday, November 10, 2024

जयपुर मनायेगा अनूठे अंदाज में आजादी का अमृत महोत्सव

21 अगस्त 2022 को बिडला ऑडिटोरियम में आयोजित होने जा रहा है जयपुर लर्निंग फेस्टिवल

जयपुर। जयपुर लर्निंग फेस्टिवल ये है जयपुर का त्यौहार,लर्निंग व मोटिवेशन का महाकुम्भ, प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सौरभ जैन 24 घंटे की Non-Stop Speech देकर अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोडेंगे। गौर करने की बात है इस दौरान वह न कुछ खायेंगे, पीयेंगे, सोयेंगे, बैठेंगे, टॉयलेट जायेंगे । इस अकल्पनीय कल्पना को साकार करने जा रहे हैं सौरभ जैन–गौरतलब है सौरभ जैन 29 अप्रैल 2018 को 16 घंटे 18 मिनट की Non Stop स्पीच देकर पहले भी विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। सौरभ जैन ने बताया की इसकी तैयारी वो पिछले 4 वर्षों से कर रहे हैं, पिछले चार वर्षों में उन्होंने विश्व के बेस्ट ट्रेनर्स के निर्देशन में अपने आप को तैयार किया है जिसके लिये उन्होंने 30 लाख रूपये से ज्यादा खर्च किये हैं, पिछले 7 साल में 25,000 घंटे से ज्यादा पढाई की है व प्रतिदिन 6 घंटे के लगभग प्रैक्टिस की है। सौरभ जैन जीवन के बहुत ही मह्त्वपूर्ण विषयों पर अपनी स्पीच देंगे जो हर उम्र के व्यक्ति के जीवन के लिये लाभदायक होने वाली है जैसे – टाइम मैनेजमेंट, इमोशनल इंटेलिजेंस, डिसिजन मेकिंग, कम्युनिकेशन स्किल, स्ट्रेस मैनेजमेंट, बेस्ट यूज़ ऑफ़ ब्रेन, मेमोरी इम्प्रूवमेंट, पॉजिटिव थिंकिंग व ऐटिट्‌यूड्‌, आन्ट्रप्रनरशिप, लीडरशिप, करियर प्लानिंग, रिलेशनशिप, कॉन्फिडेंस, सोशल मिथ्स आदि 50 अधिक मह्त्वपूर्ण विषय अपनी स्पीच देंगे। कार्यक्रम के चेयरमैन प्रमोद जैन (मैनेजिंग डायरेक्टर ए आर एल इन्फ्राटेक लिमिटेड) व जयपुर लर्निंग फेस्टिवल के मुख्य प्रायोजक ने बताया की इस दिन एक साथ सात विश्व कीर्तिमान बनने जा रहे हैं – इस कार्यक्रम में जयपुर की 700 से अधिक सोशल व प्रोफेशनल संस्थाओं के सदस्य व जयपुर के हर क्षेत्र के विशिष्ट व्यक्ति भाग लेने जा रहे हैं, इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए जयपुर की 150 संस्थाओं के संस्था प्रमुखों की एक कोर टीम बनायी गयी है जिनके नेतृत्व में सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी राजकुमार बैद ने बताया की कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है ।ऑनलाइन फ्री रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है साथ कार्यक्रम में आने वाले सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट ऑफ़ पार्टिसिपेशन दिया जायेगा व सभी के लिये रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी की गयी है। कार्यक्रम के प्रचार के लिये जयपुर व आस पास के क्षेत्र में सभी प्रमुख स्थानों पर 200 से अधिक होर्डिंग लगाये जायेंगे। कार्यक्रम मे सौरभ के साथ – साथ सभी के पास विश्व कीर्तिमान स्थापित करने का सुनहरा अवसर है जो सौरभ जैन की स्पीच को 8 घंटे या उससे ज्यादा Non Stop सुनेगा, उसे भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सर्टिफिकेट मिलेगा–उसके लिये भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “सीखेगा भारत तभी तो आगे बढेगा भारत” लोगों में सॉफ्ट स्किलस डेवेलप करना व लोगों को सॉफ्ट स्किल्स की इम्पोर्टेंस के बारे में जागरूक करना है। तपोभूमि प्रणेता वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश जैन बज ने बताया की कार्यक्रम को विश्व स्तरीय बनाने के लिये एक बहुत बडी मैनेजमेंट टीम कार्यक्रम की हर सूक्ष्म से व्यवस्थाओं पर काम कर रही है। इस अवसर पोस्टर विमोचन भी किया गया ।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article