Saturday, September 21, 2024

केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केंद्र ने मनाया 49वां स्थापना दिवस

बीकानेर, 7 अप्रैल l केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान का 49वां स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को मनाया गया। इस अवसर पर कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 300 भेड़ पालकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर पी सिंह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वी के सिंह थे। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबन्धक मंजू नैण गोदारा ने ऊन के नवाचार के लिए स्टार्ट अप को शुरू करने में सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

डीडीएम नाबार्ड रमेश तांबिया ने भेड़ पालकों के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी I सीएसडब्ल्यूआरआई के निदेशक डॉ अरूण कुमार तोमर ने संस्थान में परियोजनाओं की सराहना की तथा संस्थान के स्थापना दिवस की बधाई दी। प्रभागाध्यक्ष डॉ. एच. के. नरूला ने संस्थान की परियोजनाओं के बारे बताया। कार्यक्रम के दौरान पल्लू क्षेत्र के भेड़ पालकों को संस्थान द्वारा चलाई जा रही एससीएसपी परियोजना के अन्तर्गत सिरोही नस्ल के बकरे बकरियां तथा भेड़ों का वितरण किया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. निर्मला सैनी ने मंच संचालन किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ आशीष चोपड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आईसीएआर के बीकानेर स्थित सभी संस्थानों के निदेशक उपस्थित रहे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article